आपका बच्चा सरकार के लिए एक प्रोडक्ट ही तो है?
शब्दों का मायाजाल देखिए
औरत एक बच्चे को जन्म देती है इस पूरी प्रक्रिया को delivery कहा जाता है?
कैसी डिलीवरी?
कोई उत्पाद है क्या जिसकी Delivery करवानी है।
आपका बच्चा सरकार के लिए एक product ही तो है,
जो product 3-4 साल के बाद Nursery में जायेगा ।
कैसी Nursery?
जिसमें बच्चे की indoctrination की जायेगी,
बहुत सी बातें जो पहले किसी के द्वारा व्यक्तिगत अनुभव या एक दीर्घकालिक योजना के आधार पर लिखी गई, ऐसी पुस्तकें रटाई जायेंगी, जो जितना ज्यादा रटेगा और स्कोर करेगा वो उतना ही बड़ा विद्वान माना जायेगा ।
हर तरह के उचित अनुचित आदेशों को स्वीकार करना सिखाया जायेगा, विरोध करने पर प्रताड़ित किया जायेगा यानि mind controlling process....
अपने दिमाग या क्षमता के आधार पर कुछ भी नया करना प्रतिबंधित है, उसके लिए लाइसेंस
(lie-sense) लेना पड़ेगा ।
ये है हमारी शिक्षा व्यवस्था।
It's all about Commerce, all for Commerce and all about enslavement...
इसे नहीं समझोगे तो कुछ भी समझना समझाना व्यर्थ है ।
परम श्रद्धेय श्री राजीव दीक्षित जी ने आज से २० वर्ष पहले ये सब बताया है लेकिन हम आज भी रस्सी पीट रहे हैं ।
पिछले १०० वर्षों से हम 4C यानि Currency, Companies, Commerce & Corporates के मकड़जाल में फंसे हैं लेकिन इस विषय पर कोई बुद्धिजीवी ध्यान नहीं दे रहा, और जितना बड़ा बुद्धिजीवी होगा वो उतना ज्यादा इस 4C के corrupt system को प्रमोट करता दिखेगा ।
वर्तमान समय में माता पिता 🐏🐑 बन चुके हैं और अपने बच्चों को भी 🐑🐏 बनाने की प्रतियोगिता में अपनी ऊर्जा खपा रहे हैं ।
तो इसका उपाय मैंने खोजा है कि अपने बच्चो को गुरुकुल शिक्षा दिलवाने का निश्चय किया है
और उनको किसी भी प्रकार से offgrid रखने का प्रयत्न करेंगे।
बात बिल्कुल सही है, वीरेंद्र भैया।
ReplyDeleteआपके जज्बे और कार्यों को मेरा सलाम ओर धन्यवाद।
मैं राजीव भैया की राह में निकल गया हूं।
मैं बनूंगा राजीव दीक्षित।
वंदे मातरम।
इंकलाब जिंदाबाद।
Shaandaar
ReplyDeleteSahi bat hai
ReplyDeleteSir m khud school m working hu or mene yh dekha ki school m bache gunda gardi, batmiji, marpit or na jane KY kya krte hai m bta nhi skti. ... school toh bs ek aayyashi ka adda. . Esliye mene yh socha hai ki m apne bache ko home schooling hi krvaungi....
ReplyDeleteवीरेंद्र भाई मै महाराष्ट्र से हू मै न ब्राम्हण परिवार से हू न कोई अध्यात्मिक परिवार से न तो हमारे यहा वैदिक संस्कृती गुरुकुल जैसा वातावरण तो मै आपसे सुजाव चाहता की मै मेरे बेटे का गुरुकुल का दाखला किधर करे आप मार्गदर्शन करे
ReplyDeleteबिल्कुल सही h वीरेंद्र bhai
ReplyDeleteBilkul sahi
ReplyDeleteजबरदस्त
ReplyDeleteवन्देमातरम् भाई जी में आपको व्यक्तिगत तौर पर मिला भी हूँ कालडी में .. आपसे एक एक नम्र विनंती है कि पुरे भारतवर्ष में जितने भी गुरुकुल है उन सब के बारे में उचित जानकारी दें हर राज्य के गुरुकुलो कि पूरी सूचि मिल जाय तो अति उत्तम होगा | आपने अपनी पुत्री के लिए और संतानों के लिए जो निर्णय लिया है वोह हम सभी के लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा है | वन्देगौमातरम्
ReplyDeleteMeri beti 27 mahine ki hai usko kab tak school bhejne acha rahega or konsi education dena thik rahega karpya karke uchit marag darsan de
ReplyDelete5.5 years ke baad hi bhjena uchit rahega, 8varsh ke baad kisi gurukul mein karva sakte hai
Delete