तृतीय गोधूली परिवार कैंप, ऋषिकेश - 1 से 5 दिसंबर 2023 - (शिविर स्थल तक कैसे पहुंचे?)
गोधूलि परिवार पांच दिवसीय तृतीय गोधूली परिवार ऋषिकेश कैंप तृतीय गोधूली पांच दिवसीय पारिवारिक शिविर (दिसंबर 2023) ******************************************* पिछले शिविर की सुखद स्मृतियाँ : गोधूली परिवार द्वितीय ऋषिकेश कैंप (10 - 13 नवंबर 2022) / Glimpse of Previous Gaudhuli Parivaar Rishikesh Camp (10-13 Nov 2022) https://gaudhuli.com/rishikeshcamp2022/ ************************************************* शिविर स्थल तक कैसे पहुंचे? जानकारी केवल पंजीकृत परिवारो के लिए यदि आपने पंजीकरण नहीं करवाया है और फिर भी आप शिविर में आना चाहते है तो किसी धर्मशाला, होटल, आश्रम या अन्य स्थान पर स्वयं की रुकने की व्यवस्था करके भी शिविर में न्यूनतम सहयोग राशि देकर भाग ले सकते है। यदि किसी कारणवश शिविर स्थल आश्रम में रहने का स्थान उपलब्ध होगा तो ही आपको देने का प्रयास किया जाएगा। ************* ट्रेन से कैसे पहुंचे? *************** अधिकांश ट्रेन आपको हरिद्वार तक मिलेगी एवं कुछ ही ट्रैन ऋषिकेश तक आती है अधिकांश लोग हरिद्वार उतरकर टैक्सी या ऑटो से ऋषिकेश तक जाते है। हरिद्वार से ऋ...