कोई भी स्कूल "टीकाकरण अनिवार्य है" नहीं लिख सकता!
"स्कूल में टीकाकरण अनिवार्य है" यदि आपको भी इस तरह के सन्देश आपके बच्चे के स्कूल से आ रहे है जिसमे आपके क्षेत्र के कलेक्टर या डीएम का नाम लिखकर "टीका अनिवार्य है" लिखा जा रहा है तो यह पूरी तरह से गैरकानूनी है और स्कूल पर सख्त कार्यवाही हो सकती है। ध्यान रखें कि आज तक बच्चो या बड़ो को लगने वाला कोई भी टीका अनिवार्य नहीं है बच्चो का टीकाकरण बिना माता-पिता की सहमति के हो ही नहीं सकता। यदि स्कूल ज़बरदस्ती करें तो कृपया उनसे कलेक्टर या डीएम का लिखित आर्डर मांगे जिसमे टीका अनिवार्य है ऐसा लिखा गया है या उनसे स्कूल के letterhead पर लिखित में मांगे कि यदि बच्चे को टीके से कोई दुष्प्रभाव हुआ तो इसकी ज़िम्मेदारी स्कूल की होगी। यदि स्कूल फिर भी न माने या आपको किसी प्रकार की धमकी दी जाती है तो इसकी जानकारी virendersingh16@rediffmail.com पर भेजे मेल में यह जानकारी भी साथ में भेजे : 1. टीके से सम्बंधित स्कूल से भेजा गया सन्देश या आदेश का स्क्रीनशॉट 2.. स्कूल का नाम 3. प्रिंसिपल का नाम एवं मोबाइल नंबर ...