Posts

Showing posts from April, 2024

कोई भी स्कूल "टीकाकरण अनिवार्य है" नहीं लिख सकता!

Image
  "स्कूल में टीकाकरण अनिवार्य है" यदि आपको भी इस तरह के सन्देश आपके बच्चे के स्कूल से आ रहे है  जिसमे आपके क्षेत्र के कलेक्टर या डीएम का नाम लिखकर "टीका अनिवार्य है"  लिखा जा रहा है तो यह पूरी तरह से गैरकानूनी है और स्कूल पर सख्त कार्यवाही हो सकती है।   ध्यान रखें कि आज तक बच्चो या बड़ो को लगने वाला कोई भी टीका अनिवार्य नहीं है बच्चो का टीकाकरण बिना माता-पिता की सहमति के हो ही नहीं सकता।   यदि स्कूल ज़बरदस्ती करें तो कृपया उनसे कलेक्टर या डीएम का लिखित आर्डर मांगे जिसमे  टीका अनिवार्य है ऐसा लिखा गया है या उनसे स्कूल के letterhead पर लिखित में मांगे कि यदि बच्चे को टीके से कोई दुष्प्रभाव हुआ तो इसकी ज़िम्मेदारी स्कूल की होगी।   यदि स्कूल फिर भी न माने या आपको किसी प्रकार की धमकी दी जाती है तो इसकी जानकारी    virendersingh16@rediffmail.com पर भेजे  मेल में यह जानकारी भी साथ में भेजे :  1. टीके से सम्बंधित स्कूल से भेजा गया सन्देश या आदेश का स्क्रीनशॉट  2.. स्कूल का नाम  3. प्रिंसिपल का नाम एवं मोबाइल नंबर  Awaken India Movement की टीम के साथ मिलकर हम यथासंभव आपका सहयोग

त्रिफला खाकर हाथी को बगल में दबा कर 4 कोस ले जाएँ! जानिए 12 वर्ष तक लगातार असली त्रिफला खाने के लाभ!

Image
वह सब जो आप त्रिफला के विषय मे नही जानते! जानिए 12 वर्ष तक लगातार असली त्रिफला खाने के लाभ! त्रिफला खाकर हाथी को बगल में दबा कर 4 कोस ले जाएँ! गोधूली परिवार द्वारा प्रमाणित सर्वश्रेष्ठ त्रिफला गुरुकुल प्रभात आश्रम का *त्रिफला सुधा* त्रिफला के विषय मे सरल एवं विस्तार पूर्वक जाने की क्यो कहा जाता है कि हरड़ बहेड़ा आंवला घी शक्कर संग खाए हाथी दाबे कांख में और चार कोस ले जाए (1 कोस = 3-4 km) वात पित कफ को संतुलित रखने वाला सर्वोत्तम फल त्रिफला वाग्भट्ट ऋषि के अनुसार इस धरती का सर्वोत्तम फल त्रिफला लेने के नियम- त्रिफला के सेवनसे अपने शरीरका कायाकल्प कर जीवन भर स्वस्थ रहा जा सकता है। आयुर्वेद की महान देन त्रिफला से हमारे देश का आम व्यक्ति परिचित है व सभी ने कभी न कभी कब्ज दूर करने के लिए इसका सेवन भी जरुर किया होगा पर बहुत कम लोग जानते है इस त्रिफला चूर्ण जिसे आयुर्वेद रसायन मानता है। अपने कमजोर शरीर का कायाकल्प किया जा सकता है। बस जरुरत है तो इसके नियमित सेवन करने की, क्योंकि त्रिफला का वर्षों तक नियमित सेवन ही आपके शरीर का कायाकल्प कर सकता है। सेवन विध