Posts

Showing posts with the label abhinandan

अभिनंदन के अभिनंदन में पुलवामा के 40 की शहादत भूल न जाना!

Image
तब तक बंद करो यह ढोल नगाड़े! अभिनंदन के अभिनंदन में पुलवामा के 40 की शहादत भूल न जाना 1 के आने की खुशी अच्छी है लेकिन 40 जो कभी न आएंगे उनका क्या? कहने का अर्थ यह कि काम अभी पूरा नहीं हुआ है। आतंकियों के मरने से दुखी पाक ने हमारे देश मे लड़ाकू जहाज़ भेज दिए। और हम उनके एक F16 को मारकर खुश हो रहे है।  दुनिया के इतिहास में पहली बार एक मिग- 21 द्वारा एक F16 को मार गिराने का अद्भुत कार्य अभिनंदन ने किया है। ऐसे कई अभिनंदन और चाहिए और उन्हें सुखोई जैसे विमान देकर भेज दो।  जब तक कि एयर इंडिया के विमान IC 184 को हाइजैक कर उसके यात्रियों की जान के बदले छोड़े गए  मसूद अज़हर  को कफन नसीब न हो जाये।  एयर इंडिया के उस विमान के यात्री क्या चैन से सो पाते होंगे जिनकी जान की कीमत के बदले  आज तक न जाने कितने ही लोग हाफि ज सईद और  मसूद अज़हर  जैसे आतंकी के शैतानी मंसूबो की भेंट चढ़ गए। तब तक बंद करो यह ढोल नगाड़े। वीरेंद्र