एक पिता का करवाचौथ पर बेटी को पत्र
एक पिता का करवाचौथ पर बेटी को पत्र - प्रिय पुत्री आर्शीवाद तू ससुराल में ख़ुश होगी । सारा समाज करवाचौथ का त्यौहार मनाने जा रहा है और सभी सुहागन स्त्रीयाँ आपने पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखेंगी। तेरी शादी के बाद यह पहला करवाचौथ है और शायद तू भी अन्य स्त्रियों की तरह व्रत रखे। मेरे मन में इस विष्य पर कुछ विचार आये सो तुम्हें पत्र लिख रहा हूँ । बेटी अगर तू भी ऐसा समझती है कि केवल व्रत रखने से पति की उम्र लम्बी होगी तो उस व्रत में यदि नीचे लिखे मेरी बातों के पालन का व्रत भी सम्मिलित करेगी तो सच मे पति के साथ पूरे परिवार की आयु बढ़े या न बढ़े परंतु सबके जीवन मे सुख अवश्य बढ़ेगा। अगर तुम सच में अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करती हो तो ईश्वर से इसकी प्रार्थना करना तथा अपने लिए ईश्वर से माँगना कि ईशवर तुम्हारी बुद्धि को हमेशा नेक, सत्य, धर्म व पवित्रता के मार्ग पर चलाए, तेरा मन कभी चंचलता में भटक न जाए । अपने पति से हृदय से प्रीति करना । अगर उसकी लम्बी उम्र चाहती हो तो ...