एक भाई की आपबीती - सभी माता-पिता ध्यान से पढ़े!
एक भाई की आपबीती - सभी माता-पिता ध्यान से पढ़े
**********
मेरे प्ले स्कूल के हानि बताने वाले विडियो में एक भाई की टिपण्णी आई जिसका स्क्रीनशॉट यहाँ दे रहा हूँ
विडियो : VLog 1 - प्ले स्कूल का खेल क्यों / Are Play Schools really required?
https://youtu.be/Rl_OpTyqP78
माता पिता इस जानकारी को अवश्य पढ़े
****************
"अपनी बच्चे को कम से कम 10 साल तक बिल्कुल भी किसी प्रकार का प्रेशर ना डाले...
जैसा कि विरेन्द्र भाई बता रहे है कि उसके मित्र का बच्चा को ठीक से नींद नहीं आती थी और वो रात को हड़बड़ा कर ऊठ जाता है। तो ये सब मेरे साथ हो चुका है।
मेरा नाम दीपक सोनी है। और मै छ ग से हू। और मेरे घर मे भी लड़ाई झगडे होते रहते थे और पढ़ाइ का प्रेशर एसा था कि पूछो ही मत... ( मेरे मां बाप ज्यादा पढे लिखे नहीं है लेकिन वो खूब मुझे पढाना चाहते थे और जो पढ़ा लिखा ना हो वो और नौकरी लगा ना हो वो व्यक्ति मानो
मरा हुआ है उनकी नजरो मे..)
तो इतनी प्रेशर और घर मै झगड़े के कारण मै भी रात रात भर छटपटाता था रात को नींद मे बड़-बड़ करता रहता था । ये घर वाले बतया करते थे ।
एसे ही बीस साल तक चला और मै शरीर से भी कमजोर और मानसिक रूप से भी बहुत ज्यादा कमजोर हो चुका था।
और रात को ठीक से नींद नहीं आनै के कारण पित्त अधिक बनता था खाना पचता ही नहीं था । और एसे ही क ई सालो तक रहने के कारण मुझे ब्रेन ट्यूमर हो गया था । और मुझे चक्कर आने लगा था।
फिर मुझे राजीव भाई दिक्षित जी का पता चला और मै लागातार गौ मूत्र अर्क लैता रहा और फिर पंचगव्य घृत नाक मे डालता रहा और फिर सिर का ट्यूमर जो बाहर ही था वो ठीक हो गया।
राजीव भाई जैसे लोग खुद जलकर पूरे देश मे रौशनी कर गये।
मै उनका धन्यवाद करता हूं।
भाई विरेन्द्र आप मेरी ये लोगो को बताये धन्यवाद ।।"
*********
VirenderSingh.in
शानदार, बहुत बाधिया
ReplyDeleteवीरेंद्र भाई, यह सिर्फ बच्चों की ही नहीं बल्कि सारे समाज की समस्या बन गई है,
ReplyDeleteसब कर रहे हैं, बड़े बड़े लोग (धन और सामाजिक प्रतिष्ठा में) कर रहे हैं, केवल वही श्रेष्ठ हो सकता है, 100 प्रतिशत मूर्खता ही है।