अब भैंस का भी a2 प्रोटीन युक्त दूध आ गया
और बेचो a2 दूध !
अब भैंस का भी a2 प्रोटीन युक्त दूध आ गया
2015 में जो मैंने A2 दूध के नाम के षड्यंत्र की बात कही थी वह सत्य हो ही गयी!
******
गोमाता के दूध को A2 कहना भी एक षड्यंत्र है
******
गोमाता के दूध को A2 कहना भी एक षड्यंत्र है
कल बहुत चिंतन के बाद और राजीव भाई के मार्गदर्शन के बाद यह तथ्य सामने आया है की भारतीय गाय के दूध को A2 दूध कहकर संबोधित करने का षड्यंत्र एक बहुत सोची समझी रणनीति के अंतर्गत हो रहा है
कैसे ?
A1 और A2 एक Gene है जिसमे A1 जीन विदेशी गाय और A2 जीन भारतीय गाय में पाया जाता है
अब कल को इस जीन को Genetic Engineering के द्वारा विदेशी गाय में डाल कर उसके दूध को भी A2 घोषित कर किसी विदेशी लैब द्वारा प्रमाणित कर दिया जाये तो बहुराष्ट्रीय कंपनियों की तो चांदी हो जाएगी और फिर लोग कोका कोला और पेप्सी की कोल्ड ड्रिंक नहीं A2 दूध पीने के लिए लाइन लगाकर खड़े हो जायेंगे
अब कल को इस जीन को Genetic Engineering के द्वारा विदेशी गाय में डाल कर उसके दूध को भी A2 घोषित कर किसी विदेशी लैब द्वारा प्रमाणित कर दिया जाये तो बहुराष्ट्रीय कंपनियों की तो चांदी हो जाएगी और फिर लोग कोका कोला और पेप्सी की कोल्ड ड्रिंक नहीं A2 दूध पीने के लिए लाइन लगाकर खड़े हो जायेंगे
और यह पढ़े लिखे अशिक्षित लोग उसी का गुणगान करेंगे
क्योंकि इन कंपनियों को यह नज़र आ गया है की ज़हरीले पेय पदार्थ अधिक वर्षो तक नहीं कल पाएंगे क्योंकि लोग जागरूक हो ही जायेंगे इनके विरुद्ध
अतः सभी से निवेदन है की भारतीय गोमाता के दूध को "गोदुग्ध" कहकर संबोधित करेंगे A2 दूध नहीं
औऱ सभी गाय का दूध और घी का काम करने वालों अपने पैकेजिंग से A2 नाम हटाओ आज ही!
- वीरेंद्र का विश्लेषण
भ्रमित भारतीयों के भ्रम का भ्रमण
भ्रमित भारतीयों के भ्रम का भ्रमण
सही है। जय श्री राजीव दीक्षित
ReplyDelete