कॉम्बिफ्लेम से दर्द नहीं जीवन भी ख़त्म हो सकता है

 कॉम्बिफ्लेम से दर्द नहीं जीवन भी ख़त्म हो सकता है 

कॉम्बिफ्लेम, डी कोल्ड टोटल समेत 58 दवाएं सीडीएससीओ के टेस्ट में फेल, सेहत को पहुंचा सकती है नुकसान

कॉम्बिफ्लेम यह अस्थाई दर्दों से राहत पाने के लिए प्रयोग की जाने वाली दवा है। यह दवा शरीर में दर्दों के लिए प्रभावी है जिसे लेने से आपको उसी समय दर्द से राहत मिल जाएगी। ज़्यादातर मैडीकल स्टोर वाले इस दवा का प्रयोग करने की ही सलाह देते हैं, लेकिन इस दवाई का लंबे समय तक प्रयोग करने से लीवर संबंधित समस्याएं जैसे दस्त, उल्टी हो सकती हैं। आईए जानते हैं कि इस दवाई के प्रयोग से और कौन कौन से साईड इफेक्ट हो सकते हैं। 

कॉम्बिफ्लेम के नुक्सान -

* कॉम्बिफ्लेम के प्रयोग के साथ एलर्जी, गला दर्द के लक्ष्ण शुरुआती प्रक्रिया हो सकती है।

*मुंह में अलसर, चक्कर आना, पीठ के निचले हिस्से में दर्द वाले लोगों को इस का प्रयोग नहीं करनी चाहिए।

*कॉम्बिफ्लेम का लगातार प्रयोग हर व्यक्ति के लिए घातक हो सकता है। यहां तक कि यह दवा मौत का कारण भी बना सकती है।

*कॉम्बिफ्लेम के प्रयोग से लीवर को गंभीर नुक्सान हो सकता है।

*आंखों में पीलापन भी इसके इस्तेमाल का नतीजा हो सकता है।

*इन गोलियों का इस्तेमाल करने के साथ-साथ शराब के प्रयोग से भी गुरेज़ करना चाहिए।

*यदि आप बल्ड प्रेशर या शुगर के मरीज़ हैं और आप ओर दवाइयों का भी प्रयोग कर रहे हैं तो कॉम्बिफ्लेम प्रयोग न करें।

* गैस्टिक समस्या या अलसर से पीड़ित रोगियों को इस का प्रयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है

*यदि गर्भवती औरतें इस का प्रयोग करती हैं तो इस के साथ बच्चे को नुक्सान होने का ख़तरा रहता है।

*बच्चों को इस दवा का प्रयोग नहीं करनी चाहिए।

*******************************

आप पूछेंगे की दर्द हुआ तो विकल्प क्या?

पहला विकल्प बीमार न पड़ना,

दूसरा की अगर पड़ गए तो घरेलु चिकित्सा की जानकारी रखना और थोडा दर्द सहने की ताकत रखना 


और कई लोगो को बहुत गन्दी आदत या लत पड़ जाती है की वो थोडा सा दर्द होते ही pain killer लेना शुरू कर देते है और ऐसा सालो तक करते रहते है यह आद्त घुन की तरह शरीर को खोखला कर देती है 


pain killer को कभी आपातकाल में एक बार लेना ठीक है परन्तु हर दर्द के लिए इसे बार बार लेना ठीक नहीं

क्योंकि धीरे धीरे यह दवा दर्द को ठीक करने का कारण नहीं बनती बल्कि दर्द करने का कारण बन जाती है


जनहित में प्रेषित 

वीरेंद्र सिंह 

VirenderSingh.in

Comments

Popular posts from this blog

प्यास लगी थी गजब की…मगर पानी मे जहर था…

त्रिफला खाकर हाथी को बगल में दबा कर 4 कोस ले जाएँ! जानिए 12 वर्ष तक लगातार असली त्रिफला खाने के लाभ!

डेटॉक्स के लिए गुरु-चेला और अकेला को कैसे प्रयोग करें (संस्करण -1.1)/ How to use Guru Chela and Akela for Detox - (Version - 1.1) - with English Translation