युद्धविराम! प्रदीप दीक्षित अब तो ट्रेडमार्क ले ही लो!
सबकी नजर है अब तुम पर
गलत करोगे तो बहिष्कार सहोगे
प्रदीप दीक्षित अपना बयान याद रखना
गलत करोगे तो पूर्ण बहिष्कार सहोगे
राजीव भाई के समर्थकों के बिना इनका business, संस्था कुछ नही। यह अपने बयान से से थोड़े भी हिले और किसी को भी कानून के मार्ग से अन्याय किया डराया तो आपसी बैर भूलकर इनके विरुद्ध ऐसा असहयोग आंदोलन चलाना है कि इनको जीवन भर याद रहे। क्योंकि इनको दान, ग्राहक, कार्यकर्ता सब हमसे ही मिलेगा लेकिन तब जब ये केवल जन्म से नही कर्म और आचरण से सुपात्र हो। क्योंकि अभी यह राजीव भाई की विरासत को संभालने के लिए न तो जन्म से तो और न ही कर्म से सुपात्र है।
इनको राजीव भाई की फ़ोटो लगाकर हमारी आने वाली पीढ़ी की नसो में preservative वाला विष जूस में मिलाकर नही बेचने देंगे।
जिन्होंने इनका साथ अज्ञानता, मूर्खता या लालच वश दिया वो सब भी ध्यान रखना की तुमको सबसे ज़्यादा जूते तुम्हे मैं मारूंगा, इस देशद्रोह के लिए। तुम्हे तो इनका सामान बेचने या पार्टी में कोई पद मिल जाएगा लेकिन राजीव भाई के असली हत्यारे तुम ही कहलाओगे।
और तुम में हिम्मत है तो इनके ज़हर मिले जूस बंद करवा कर दिखा दो।
नाक रगड़ लेना लेकिन करवा नही पाओगे।
Comments
Post a Comment