एक जीन्स बनाने में लगता है 8000 लीटर पानी!
एक जीन्स बनाने में लगता है 8000 लीटर पानी !
**********************************
खादी पहनने वालो को गर्व करने का एक और कारण मिला
इतना पानी क्यों खर्च करते है हम !
विभिन्न उत्पादों और वस्तुओ को तैयार करने में खर्च होने वाले पानी की मात्र को वाटर फुटप्रिंट कहते है
विभिन्न वस्तुओ का Water Footprint
एक किलो सेब - 700 लीटर
एक किलो केला - 860 लीटर
एक किलो ब्रेड - 1608 लीटर
एक किलो धान - 3400 लीटर
एक किलो मुर्गा का माँस - 4325 लीटर
*****************************
एक कॉटन शर्ट - 2500 लीटर
जीन्स - 8000 लीटर
एक किलो चमड़ा - 17093 लीटर
********************************
इसका अर्थ है की हमें पानी की बचत करनी होगी ऐसी वस्तुओ का प्रयोग बंद करके
जिनका वाटर फुटप्रिंट अधिक है
अर्थात - मांसाहार, जीन्स, चमड़ा उत्पाद का उपयोग कम करना होगा
आने वाली पीढियों पर उपकार होगा
****************************
**********************************
खादी पहनने वालो को गर्व करने का एक और कारण मिला
इतना पानी क्यों खर्च करते है हम !
विभिन्न उत्पादों और वस्तुओ को तैयार करने में खर्च होने वाले पानी की मात्र को वाटर फुटप्रिंट कहते है
विभिन्न वस्तुओ का Water Footprint
एक किलो सेब - 700 लीटर
एक किलो केला - 860 लीटर
एक किलो ब्रेड - 1608 लीटर
एक किलो धान - 3400 लीटर
एक किलो मुर्गा का माँस - 4325 लीटर
*****************************
एक कॉटन शर्ट - 2500 लीटर
जीन्स - 8000 लीटर
एक किलो चमड़ा - 17093 लीटर
********************************
इसका अर्थ है की हमें पानी की बचत करनी होगी ऐसी वस्तुओ का प्रयोग बंद करके
जिनका वाटर फुटप्रिंट अधिक है
अर्थात - मांसाहार, जीन्स, चमड़ा उत्पाद का उपयोग कम करना होगा
आने वाली पीढियों पर उपकार होगा
****************************
वीरेंद्र
सह-संस्थापक
गोधूली परिवार
*********
गोधूलि परिवार से कैसे जुडे?
200 परिवार गोधूली साकार
*******************
*******************
गोधूली परिवार: सदस्यता प्रपत्र
क्या है गोधूलि ? जानने के लिए वीडियो
https://youtu.be/NImemym3XcE
https://youtu.be/NImemym3XcE
अच्छा ज्ञान
ReplyDelete