दिव्य भारत : तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन कार्यक्रम में कैसे पहुँचे? (19 से 21 दिसंबर 2025 ) - How to Reach Divya Bharat National Conference in Haridwar(19-21 Dec 2025) ?

 

दिव्य भारत तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन

(19 से 21 दिसंबर 2025 )


*******************************************






 
कार्यक्रम स्थल तक कैसे पहुंचे?




*************
ट्रेन से
*************
हरिद्वार रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे के उत्तरी रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इसका दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, इंदौर, जयपुर, अहमदाबाद जैसे भारत के प्रमुख शहरों से सीधा संपर्क है, लेकिन मध्य भारत के प्रमुख शहरों से इसका कोई सीधा संबंध नहीं है।

कार्यक्रम स्थल से रेलवे स्टेशन हरिद्वार की दूरी लगभग 8 किलोमीटर है
यदि आपको रूड़की शहर तक की भी ट्रैन मिल रही है तो आप उससे भी आ सकते है रूड़की की हरिद्वार से दूरी केवल 30 किलोमीटर है एवं वहां से विभिन्न साधनो से आप सहजता से हरिद्वार स्टेशन या बस स्टैंड जो की आमने सामने ही है वहां पहुंच सकते है

कार्यक्रम स्थल वहां से लगभग 8 किलोमीटर मीटर की दूरी पर है
जिसकी वास्तविक स्थिति नीचे दिए गूगल मैप लिंक में दी गयी है

यदि टैक्सी या अपनी गाडी से आ रहे है तो नीचे दिए लिंक में स्थान तक आप आ सकते है। आश्रम में गाडी खड़ी करने की व्यवस्था है।

कार्यक्रम स्थल कामधेनु लोक की गूगल मैप पर स्थिति:

https://maps.app.goo.gl/Rdr1YwmRS2vK97N5A

विशेष जानकारी: दिल्ली से बहुत सी ट्रैन हरिद्वार तक आती है परन्तु दो दैनिक एवम प्रचलित ट्रैन की जानकारी नीचे दी जा रही है

1 ) ट्रैन संख्या 12055 (दिल्ली देहरादून जन-शताब्दी एक्सप्रेस) शाम 3:20 पर दिल्ली से निकलती है और 8 बजे हरिद्वार यही ट्रैन 12056 वापसी में हरिद्वार से सुबह 6:30 बजे निकलती है (इस ट्रैन में केवल बैठने की AC और बिना AC की सुविधा है)

2) पूर्णतया AC ट्रैन संख्या 12205 नयी दिल्ली से रात 11:50 पर निकलती है और सुबह 4 बजे हरिद्वार पहुँचती है वापसी में यह ट्रैन 12206 रात 12:52 पर हरिद्वार से चलकर सुबह 5:20 पर दिल्ली पहुँचती है






***************
*बस से कैसे पहुंचे?*
***************

हरिद्वार बस अड्डा रेलवे स्टेशन के ठीक सामने स्थित है। दिल्ली एवं अन्य प्रमुख शहरों से बस हरिद्वार तक आती है यदि ट्रैन न मिले तो बस की साधारण से लेकर वॉल्वो सेवा अच्छी है एवं प्राइवेट एवं सरकारी बस दोनों से भी आ सकते है।
उत्तराखंड परिवहन निगम अर्थात UTC की वॉल्वो बस की सेवा अच्छी है।

दिल्ली से हरिद्वार की बस आपको दिल्ली कश्मीरी गेट बस अड्डा से सहजता से मिल जाएगी



कार्यक्रम स्थल कामधेनु लोक की गूगल मैप पर स्थिति:






********************
*वायुमार्ग से कैसे पहुंचे?*
**********************

निकटतम एयरपोर्ट देहरादून है एवं कार्यक्रम स्थल से 33km की दूरी पर स्थित है
इसक बाद दिल्ली एयरपोर्ट की दूरी 230 किलोमीटर है


कार्यक्रम स्थल कामधेनु लोक की गूगल मैप पर स्थिति:





*अपने वाहन से कैसे पहुंचे?*

***********************

कार्यक्रम स्थल कामधेनु लोक की गूगल मैप पर स्थिति दी गयी है उसके अनुसार पहुंचे
https://maps.app.goo.gl/Rdr1YwmRS2vK97N5A




*महत्वपूर्ण सूचना:* कार्यक्रम में सभी का 18 दिसंबर सांय तक पंहुचा अनिवार्य है

आवश्यक होने पर ही किसी सहयोग के लिए भी संपर्क करें
*******************************************

विशेष सूचना:


- आश्रम की मर्यादा के अनुसार पुरुष एवं महिलाएं भारतीय परिधान ही धारण करें। विशेषकर महिलाएं साड़ी, सूट सलवार एवं अपने स्थानीय पारम्परिक वस्त्रो में ही आश्रम में प्रवेश करें।

- कार्यक्रम में भाग लेने वाले सहभगियो की आवास एवं भोजन की व्यवस्था आश्रम में ही रहेगी



















Comments

Popular posts from this blog

प्यास लगी थी गजब की…मगर पानी मे जहर था…

त्रिफला कल्प: जानिए 12 वर्ष तक लगातार असली त्रिफला खाने के लाभ!

जागरूक मां ने APAAR ID की जबरदस्ती करने वाले स्कूल को सबक सिखाया! Lesson taught to school trying to coerce parents for APAAR ID